दिल का दौरा पड़ने से निरसा में मतदान कर्मी की मौत
निरसा पॉलीटेक्निक में मतदान कर्मी कार्तिक घोष की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वे झरिया के चासनाला कॉलोनी के निवासी थे और चुनाव ड्यूटी पर थे। उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ...
चासनाला/निरसा, हिटी दिल का दौरा पड़ने से निरसा पॉलीटेक्निक में मंगलवार को मतदान कर्मी कार्तिक घोष की मौत को गई। वे झरिया की सेल चासनाला कॉलोनी के रहनेवाले थे और सेल चासनाला कोलियरी के डीप माइंस में फीटर हेल्पर के पद पर कार्यरत थे।
बता दें कि कार्तिक की चुनाव ड्यूटी निरसा में लगी थी। निरसा पॉलीटेक्निक में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना होनेवाले थे। इसी दौरान उनके सीने में दर्द होने लगा। देखते ही देखते उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस से उन्हें धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पश्चिम बंगाल से आए थे चासनाला
परिजनों ने बताया कि वे लोग पश्चिम बंगाल के रामनगर के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही कार्तिक स्थानांतरित होकर चासनाला कोलियरी की डीप माइंस में फीटर हेल्पर के पद पर आए थे। उनकी चुनाव ड्यूटी (पी2) लगी थी। सुबह चासनाला से धनबाद आए थे। यहां से निरसा भेजा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।