फुट ओवरब्रिज, सर्विस लेन और साइकिल ट्रैक हटाकर बने आठ लेन
आठ लेन सड़क को धनबाद के लिए उपयोगी माना गया है। लेकिन सड़क निर्माण की लागत कम करने के लिए डीसी ने इसमें तीन चीजों की कटौती का प्रस्ताव दिया...
आठ लेन सड़क को धनबाद के लिए उपयोगी माना गया है। लेकिन सड़क निर्माण की लागत कम करने के लिए डीसी ने इसमें तीन चीजों की कटौती का प्रस्ताव दिया है। इस सड़क से फुट ओवरब्रिज, सर्विस लेन और साइकिल ट्रैक हटाने का प्रस्ताव देते हुए डीसी ने इसका काम शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। डीसी ने नगर विकास विभाग के सचिव को रिपोर्ट भेज दी है।
राज्य सरकार ने उपायुक्त को पत्र लिखकर आठ लेन सड़क की उपयोगिता पर रिपोर्ट मांगी थी। डीसी ने नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर इसपर रिपोर्ट मांगी थी। जांच टीम ने कोरोना से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए बजट में कटौती का प्रस्ताव दिया है। इस कटौती से सड़क की उपयोगिता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अब राज्य सरकार ही सड़क निर्माण का पर अंतिम फैसला लेगी।
जांच टीम ने आठ लेन सड़क को बताया उपयोगी
जांच टीम ने रिपोर्ट डीसी को सौंपते हुए लिखा है कि यह सड़क गोल बिल्डिंग, मेमको चौक, बिरसा मुंडा चौक होते हुए काको मोड़ तक पहुंचती है। साथ यह सड़क गोविंदपुर एनएच-2, बरवाअड्डा एनएच-2, वासेपुर, भूली से भी आने वाली सड़क को जोड़ती है। धनबाद के सघन जनसंख्या को देखते हुए यातायात की दृष्टि से यह सड़क उपयोगी है।
बजट में 45 करोड़ की कटौती का प्रस्ताव
डीसी ने जो रिपोर्ट नगर विकास विभाग को भेजी है, उसमें फुट ओवरब्रिज, साइकिल ट्रैक और सर्विस लेन हटाने का प्रस्ताव दिया है। इससे बजट में 13 प्रतिशत यानि 45 करोड़ की कमी आएगी।
इन चीजों को हटाने का प्रस्ताव
फुटओवर ब्रिज : तीन करोड़ 48 लाख
साइकिल ट्रैक : आठ करोड़ 56 लाख
सर्विस लेन : 33 करोड़ 56 लाख
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।