यूपीएस की कमियां दूर होने तक जारी रहेगा संघर्ष: ईसीआरकेयू
ईसीआरकेयू के केंद्रीय पदाधिकारी और सदस्यों ने धनबाद में रेल कर्मियों से संपर्क अभियान चलाया। उन्होंने यूपीएस की कमियों को दूर करने का संकल्प लिया और ओपीएस प्राप्ति की दिशा में संघर्ष जारी रखने का...
धनबाद, मुख्य संवाददाता। ईसीआरकेयू के केंद्रीय पदाधिकारी और सदस्यों ने गुरुवार को धनबाद कंट्रोल कार्यालय में रेल कर्मियों से संपर्क अभियान के दौरान विभिन्न सेक्शन के कर्मियों से मुलाकात की। यूपीएस की कमियां दूर होने तक जारी संघर्ष रहेगा। अंतिम लक्ष्य ओपीएस की प्राप्ति करना ही है। अपर महामंत्री जियाउद्दीन ने कहा कि ईसीआरकेयू ने रेलवे कर्मियों के विभिन्न स्थानीय और राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान का निरंतर प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि धनबाद ही नहीं मंडल के किसी भी संभाग में रेल कर्मियों की मुसीबत में सदस्यों ने सहयोग किया। रेल कर्मियों के निरंतर संघर्ष, आंदोलन और एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के कुशल नेतृत्व के बल पर एनपीएस के बदले यूपीएस लाया गया है। यह मात्र एक पड़ाव है। मौके पर मीडिया प्रभारी एनके खवास, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश व एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा का कंट्रोल कार्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। अभियान में सोमेन दत्ता, राजेश कुमार, वीडी सिंह, सरयू प्रसाद, सुदर्शन, आरके सिंह, आशीष हलदार, फूल कंवर, राघवेंद्र, रंजीत यादव, सोनू, मुकेश तिवारी, संतोष कुमार सहित अन्य रेल कर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।