लॉकडाउन के कारण विश्वविद्यालय परीक्षा पर ग्रहण
दो जुलाई से प्रस्तावित बीबीएमकेयू की पेडिंग परीक्षाओं के आयोजन पर अब ग्रहण लग गया है। झारखंड सरकार ने लॉकउाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया...
दो जुलाई से प्रस्तावित बीबीएमकेयू की पेडिंग परीक्षाओं के आयोजन पर अब ग्रहण लग गया है। झारखंड सरकार ने लॉकउाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों पर पूर्व की तरह पाबंदी बरकरार रहेगी। इस कारण अब दो जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा अब नहीं होगी, हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह का कहना है कि सरकार के आदेश का अक्षरक्ष: पालन किया जाएगा। अनुमति मिलने पर ही परीक्षा ली जाएगी। बताते चलें कि विश्वविद्यालय ने दो जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है। इनमें एमबीबीएस व पीजी की परीक्षा शामिल है। जुलाई से लेकर अगस्त तक में 10 परीक्षाओं का आयोजन होना था।
लॉकडाउन बढ़ने के कारण दो जुलाई से प्रस्तावित परीक्षा अब नहीं हो पाएगी। जानकारों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण यूजी सेमेस्टर सिक्स का इंटरनल टेस्ट का आयोजन नहीं हो पा रहा है। इंटरनल टेस्ट के लिए भी जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिली है। इंटरनल टेस्ट नहीं होने पर कॉलेजों में सेमेस्टर सिक्स का परीक्षा फॉर्म भी भराना मुश्किल है। अब कई कॉलेजों की ओर से ऑनलाइन इंटरनल एग्जाम के बारे में जानकारी ली जा रही है। कॉलेजों का कहना है कि ऑनलाइन इंटरनल एग्जाम का ही आसरा है। यह समझने की कोशिश की जा रही है कि प्रोजेक्ट बनाने दिया जाए अथवा ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाए? परीक्षा नियंत्रक से ऑनलाइन इंटरनल एग्जाम आयोजन के संबंध में आदेश निकालने का भी अनुरोध कुछ कॉलेजों की ओर से किया गया है।
विश्वविद्यालय को परीक्षा की कोई अनुमति नहीं दी गई है।
अमित कुमार, डीसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।