यूनियन की मान्यता के लिए होनेवाले चुनाव से पूर्व ईसीआरकेयू की बैठक
धनबाद में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने 4 से 6 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए विशेष बैठक आयोजित की। बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीतियों पर चर्चा की गई, जिसमें विभिन्न टीमों का गठन...
धनबाद, वरीय संवाददाता रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए 4 से 6 दिसंबर को होनेवाले मतदान के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने धनबाद शाखा वन में विशेष बैठक की। इसमें धनबाद की तीनों शाखा और पाथरडीह शाखा के ईसीआरकेयू प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री ज़्याऊद्दीन ने की। सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, वरीय सेवानिवृत्त सदस्य टीके साहू, एके दा, चमारी राम, मंडल चुनाव प्रभारी राजेश कुमार और रनिंग कौंसिल के सीपी दूबे ने अपने संबोधन में चुनाव प्रचार के विभिन्न चरणों और उपायों पर विचार रखे। यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके ख्वास में बताया कि बैठक में सक्रिय सदस्यों को बताया कि मंडल चुनाव प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में कई टीम बनाकर हर रेलकर्मी से संपर्क करना है। बैठक में शाखा सचिव बसंत दूबे, आरके सिंह, बीके साव, एनके ख्वास, विश्वजीत मुखर्जी, परमेश्वर कुमार, उपेंद्र मंडल, पिंटू नंदन, रंजीत यादव, भानु प्रकाश, आरएन विश्वकर्मा, रवींद्र रवानी, राजीव, बीपी आज़ाद, चंद्रशेखर, नवनीत, शिवजी मल्लिक, जागेश्वर यादव, सुदर्शन महतो, अजय कुमार सिंह, एमके मुकेश, रीतलाल गोप, इजहार आलम, अमरजीत यादव, रुचि कुमारी, दिलीप कुमार, विमान मंडल, अजय कुमार सिन्हा, सुजाता देवी, निजाम हुसैन, सीएस प्रसाद, प्रशांत बनर्जी, संतोष गोंड उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।