डीवीसी ने काटी बिजली, विभाग भी कम नहीं
गर्मी की आहट के साथ ही बिजली के लिए लोग त्राहि-त्राहि करने लगे हैं। धनबाद में कहीं डीवीसी ने बिजली कटौती की, तो कई जेबीवीएनएल के कारण घंटों बत्ती गुल रही। स्थिति यह रही है कि कई क्षेत्रों में सात-सात...
गर्मी की आहट के साथ ही बिजली के लिए लोग त्राहि-त्राहि करने लगे हैं। धनबाद में कहीं डीवीसी ने बिजली कटौती की, तो कई जेबीवीएनएल के कारण घंटों बत्ती गुल रही। स्थिति यह रही है कि कई क्षेत्रों में सात-सात घंटे तक लोग बिजली के लिए तड़पते रहे।
डीवीसी ने किया परेशान : करीब पांच हजार करोड़ रुपए बकाया भुगतान के लिए सरकार पर डीवीसी लगातार दबाव बना रहा है। इसके लिए संस्थान ने बिजली कटौती शुरू की है। डीवीसी ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी दो घंटे तक बिजली कटौती की। इससे गणेशपुर वन और टू क्षेत्र में बिजली नहीं रही। डीवीसी ने सुबह 6.40 से 8.40 बजे तक पुटकी पावर हाउस की बिजली बंद कर दी। इससे कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कटौती का असर मनईटांड, पुराना बाजार, गोधर, एक्सचेंज रोड, बेकारबांध, भूली, पूजा टॉकिज, मेमको, गोधर, शास्त्री नगर, विकास नगर सहित कई क्षेत्रों पर पड़ा। इसके बाद विभाग ने भी मनईटांड, विकास नगर और पुराना बाजार में दोपहर दो बजे से तीन बजे तक बिजली काट दी।
विभाग भी कम नहीं, भूली में सात घंटे काटी बिजली
बिजली विभाग भूली, पांडरपाला, रहमतगंज, बारामुड़ी सहित अन्य क्षेत्र में सात घंटा बिजली काटी। इतनी देर तक बिजली नहीं रहने से घर में लगे इनवर्टर की बैटरी भी डिस्चार्ज हो गया। इससे लोगों को पानी संकट का भी सामना करना पड़ा। कार्यपालक अभियंता अमिताभ सोरेन ने कहा कि डीवीसी ग्रिड से लेकर पुटकी सब स्टेशन तक जेबीवीएनएल की ओर से अंडरग्राउंड केबल बिछाया जा रहा था। इसके कारण क्षेत्र में बिजली बाधित रही।
दावे फेल, सालभर मेंटनेंस के बाद टूट रहा तार
बिजली विभाग मेंटनेंस के बहाने सालों भर बिजली काटता रहा है। इसके बावजूद व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई। गर्मी से पहले ही कहीं ट्रांसफॉर्मर जल रहा है, तो कहीं तार टूट रहा है। शनिवार को भूली स्थित क्रशर के समीप 11 केवीए का तार शाम 6 बजे अचानक टूटकर गिर गया। उसे बनाने में विभाग को दो घंटे लगा। इसके बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गई। तार टूटने से भूली, बारामुड़ी, बीसीसीएल वन और टू, मेमको सहित अन्य इलाका में अंधेरा छा गया था। हलांकि कुछ एरिया में गणेशपुर वन से बिजली लेकर भूली क्षेत्र में आपूर्ति की गई।
कब, कहां बत्ती गुल
सुबह 6:40-8:40, दोपहर 2:10 से 03 बजे तक : पुराना बाजार, मनईटांड़, बेकारबांध, पूजा टॉकिज, मेमको
सुबह 6:40-8:40 बजे तक, दोपहर 12 से 03 व शाम 6- 8 बजे : भूली, पांडरपाला, बारामुड़ी, रहमतगंज, बीसीसीएल वन और टू
डीवीसी जिस-जिस क्षेत्र में कटौती कर रहा है, वहां विभाग की ओर से सेंट्रल पावर सेक्टर से बिजली लेकर आपूर्ति की जाएगी।
- परितोष कुमार, जीएम, बिजली विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।