ड्रोन कैमरे लॉक डाउन में बाहर निकलने वालों की करेगी पहरेदारी
लॉकडाउन का पालन धनबाद की मुख्य सड़कों पर तो हो रहा है लेकिन मुहल्लों और कॉलोनियों में अभी भी लोग सरकारी आदेश का माखौल उड़ा रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं...
लॉकडाउन का पालन धनबाद की मुख्य सड़कों पर तो हो रहा है लेकिन मुहल्लों और कॉलोनियों में अभी भी लोग सरकारी आदेश का माखौल उड़ा रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। पुलिस नियम तोड़नेवालों से कड़ाई से निपटने के लिए ड्रोन कैमरों को तैनात करेगी। शहर के सभी थानों और आउट पोस्टों को ड्रोन कैमरे मुहैया कराए गए हैं। दोपहर दो बजे के बाद मुहल्लों में ड्रोन कैमरे भीड़ पर नजर रखेगी। पुलिस ने शहर के कई मुहल्लों को चिह्नित किया है, जहां दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच ड्रोन कैमरे उड़ाए जाएंगे। ड्रोन कैमरे में जिन लोगों की तस्वीर कैद होगी, उनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार ने बताया कि धनबाद, सरायढेला, बैंक मोड़, धनसार और भूली में ड्रोन कैमरे घर से बाहर निकलनेवालों पर नजर रखेगी। भूली और वासेपुर में सबसे ज्यादा लोगों के घर से बाहर निकलने की शिकायतें मिल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।