Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDrone cameras will guard those who exit in lock down

ड्रोन कैमरे लॉक डाउन में बाहर निकलने वालों की करेगी पहरेदारी

लॉकडाउन का पालन धनबाद की मुख्य सड़कों पर तो हो रहा है लेकिन मुहल्लों और कॉलोनियों में अभी भी लोग सरकारी आदेश का माखौल उड़ा रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 29 March 2020 02:26 AM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन का पालन धनबाद की मुख्य सड़कों पर तो हो रहा है लेकिन मुहल्लों और कॉलोनियों में अभी भी लोग सरकारी आदेश का माखौल उड़ा रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। पुलिस नियम तोड़नेवालों से कड़ाई से निपटने के लिए ड्रोन कैमरों को तैनात करेगी। शहर के सभी थानों और आउट पोस्टों को ड्रोन कैमरे मुहैया कराए गए हैं। दोपहर दो बजे के बाद मुहल्लों में ड्रोन कैमरे भीड़ पर नजर रखेगी। पुलिस ने शहर के कई मुहल्लों को चिह्नित किया है, जहां दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच ड्रोन कैमरे उड़ाए जाएंगे। ड्रोन कैमरे में जिन लोगों की तस्वीर कैद होगी, उनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार ने बताया कि धनबाद, सरायढेला, बैंक मोड़, धनसार और भूली में ड्रोन कैमरे घर से बाहर निकलनेवालों पर नजर रखेगी। भूली और वासेपुर में सबसे ज्यादा लोगों के घर से बाहर निकलने की शिकायतें मिल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें