Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDramatic Arrest of Sheikh Jahangir for Extortion and Bombing in Katras

पुलिस ने फरार आरोपी को बिलबेरा बस्ती के दलदल में कुद कर पकड़ा

कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 28 Nov 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on

कतरास, प्रतिनिधि। धर्माबांध पुलिस ने बमबाजी, रंगदारी व मारपीट के आरोपी खरखरी निवासी शेख जहांगीर को नाटकीय ढंग से बुधवार को गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय के समीप बिलबेरा बस्ती के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि खरखरी में आए आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय लोगों को नियोजन देने की मांग को लेकर आरोपी आपने साथियों के साथ गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय वार्ता करने पहुंचा था। जिसकी जानकारी मिलते ही ओपी प्रभारी कमलेश कुमार यहां पहुंचे व आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग गया। बिलबेरा बस्ती के पीछे दलदल में कूद गया। जिसका पीछा कर रहे आरक्षी नयनानंद कुमार भी दलदल में कूद गए और आरोपी को पकड़ा। आरोपी को पानी से नहलाने के बाद जेल भेज दिया गया। बता दें कि 21 जुलाई को जमीन कारोबारी धर्माबांध बस्ती निवासी दीपक रवानी के आवास में बमबाजी कर रंगदारी की मांग की थी, जिसको लेकर धर्माबांध ओपी में कांग्रेस नेता शेख गुड्डू, शेख जहांगीर, शेख जीशान समेत अन्य के खिलाफ रंगदारी व बमबाजी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में शेख गुड्डू पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें