डॉक्टर बहू, पत्नी समेत हड्डी रोग विशेषज्ञ कोरोना संक्रमित
जिले में 11 महिलाएं समेत बुधवार को 42 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सरायढेला स्थित साइबर थाना के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव हो गए...
जिले में 11 महिलाएं समेत बुधवार को 42 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सरायढेला स्थित साइबर थाना के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हाउसिंग कॉलोनी के के जानेमाने हड्डी रोग विशेष, उनकी पत्नी और डॉक्टर बहू की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हड्डी रोग विशेषज्ञ कुछ दिन पहले भी संक्रमित हुए थे। दोबारा बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एसएसपी ऑफिस में 11 और 14 साल की दो बच्ची समेत एक युवक संक्रमित पाया गया। सरायढेला क्षेत्र का एक बंदी संक्रमित मिला है। पीएमसीएच में दो संक्रमित मिले हैं। बिग बाजार और फोर्ड में भी एक-एक पॉजिटिव मिला है।
27 संक्रमित धनबाद शहरी क्षेत्र के हैं। झरिया 4, बलियापुर और तापंचाची में 2-2 और बाघमारा में एक संक्रमित मिला। 6 संक्रमित जिला के बाहर के हैं। सदर अस्पताल और पीएमसीएच के ट्रूनेट जांच में 17-17 लोग संक्रमित पाए गए। रैपिड एंटीजन किट से पांच में 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सदर अस्पताल के आरटी-पीसीआर जांच में 2 और प्राइवेट लैब की जांच में एक संक्रमित मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।