Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDistrict-Level Farmer Fair Promotes Modern Farming Techniques in Govindpur

जिला स्तरीय किसान मेला प्रदर्शनी सह गोष्ठी

गोविंदपुर में शुक्रवार को जिलास्तरीय किसान मेला का आयोजन हुआ। उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि इस मेले के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि विधियों के लिए प्रेरित किया जाएगा। 900 से अधिक किसानों ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 17 Jan 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on

गोविंदपुर। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीज गुणन प्रक्षेत्र में जिलास्तरीय किसान मेला प्रदर्शनी सह गोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्घाटन करते हुए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि मेला के माध्यम से किसानों को आधुनिक तरीके से खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोजन के जरिए किसानों को बताया जाएगा कि किस तरह पारंपरिक तरीके से खेती करके भी अधिक लाभ कमाया जा सकता है। मेला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नौ सौ से भी अधिक किसानों ने भाग। इस मौके पर किसानों ने उत्कृष्ट फसलों की प्रदर्शनी भी लगाई। मेला में निरसा विधायक अरुप चटर्जी, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, प्रमुख निर्मला सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी पदाधिकारी शिव कुमार राम आदि आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें