ई-लोक अदालत के लिए जिला जज ने किया निरीक्षण
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने बुधवार को अपने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ अदालत परिसर का निरीक्षण...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 27 Aug 2020 03:42 AM
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने बुधवार को अपने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ अदालत परिसर का निरीक्षण किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का यह निरीक्षण 29 अगस्त को होनेवाली की ई-लोक अदालत को लेकर किया गया। जिला जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए। गोस्वामी ने बताया कि पहली बार वर्चुअल ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत के माध्यम से मोटर एक्सीडेंट क्लेम मामलों का निष्पादन किया जाएगा तथा पीड़ित परिवार को उसी दिन चेक दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।