Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDistrict Administration Offers Anganwadi Helper Positions in Dhanbad

आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका बनने का मिलेगा मौका

धनबाद में जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के पदों के लिए बहाली की सूचना जारी की है। स्थानीय महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। साक्षात्कार के आधार पर बहाली होगी। साक्षात्कार की तिथि 27...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 21 Feb 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका बनने का मिलेगा मौका

धनबाद, विशेष संवाददाता आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका बनने का मौका जिला प्रशासन ने दिया है। तोपचांची प्रखंड के मिनी आंगनबाड़़ी केंद्रों में सहायिका के रिक्त पदों पर बहाली के लिए जिला समाज कल्याण शाखा ने सूचना जारी की है। तोपचांची प्रखंड की अलग-अलग पंचायतों में सहायिका के पद रिक्त हैं। सहायिका के पदों पर साक्षात्कार के आधार पर बहाली की जाएगी।

स्थानीय को मिलेगी प्राथमिकता

सहायिका की बहाली के लिए स्थानीय को प्राथमिकता मिलेगी। सहायिका के पद पर सिर्फ महिलाओं की ही बहाली होगी। स्थानीय मतलब संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों के आधार क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं ही सहायिका बन सकेंगी। आधार क्षेत्र में रहने वाली बहू, बेटी या कोई अन्य महिला आवेदन कर सकती है। सहायिका के पद पर साक्षात्कार के आधार पर बहाली होगी। जिला समाज कल्याण शाखा की ओर से इसके लिए समय व तिथि निर्धारित कर दी गई है। निर्धारित तिथि तथा तय समय पर ग्रामसभा का आयोजन होगा। इसमें जिला समाज कल्याण शाखा के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ-साथ ग्रामसभा के सदस्यों की भी मौजूदगी भी बैठक में अनिवार्य होगी। मौक पर ही अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट तथा अन्य कागजाता की जांच की जाएगी। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी। जिला समाज कल्याण शाखा के अअधिकारी ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है।

कब कहां होंगे साक्षात्कार

मदैयडीह 27 फरवरी (12.30 बजे), कल्याणपुर 28 फरवरी (11.30 बजे), बिच्छाकांटा 28 फरवरी (2 बजे), मोराहडीह 3 मार्च (11.30 बजे), खुरडीह 3 मार्च (2 बजे), दुर्गापाड़ा 4 मार्च (11 बजे), ईदगाह 4 मार्च (2 बजे) ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें