Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDikshabhumi Express to Operate with LHB Coaches for Comfortable Travel

जुलाई से दीक्षाभूमि चलेगी एलएचबी बोगियों से, घटेंगे चार स्लीपर कोच

धनबाद से 2,505 किलोमीटर की दूरी तय करके कोल्हापुर पहुंचने वाली दीक्षाभूमि एक्सप्रेस अब एलएचबी बोगियों के साथ चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसकी घोषणा की है। चार जुलाई से कोल्हापुर और सात जुलाई से धनबाद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 27 April 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
जुलाई से दीक्षाभूमि चलेगी एलएचबी बोगियों से, घटेंगे चार स्लीपर कोच

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद से 2,505 किलोमीटर दूरी तय कर कोल्हापुर पहुंचने वाली दीक्षाभूमि एक्सप्रेस भी अब एलएचबी बोगियों के साथ चलेगी। रेलवे बोर्ड ने दीक्षाभूमि एक्सप्रेस को एलएचबी बोगी से चलाने की घोषणा कर दी है। चार जुलाई से कोल्हापुर से और सात जुलाई से धनबाद से ट्रेन में एलएचबी बोगियां जोड़ी जाएंगी। नए कंपोजिशन में ट्रेन में चार स्लीपर बोगियां घट जाएंगी।

फिलहाल दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 11 स्लीपर, पांच थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी, तीन जनरल और दो एसएलआर यानी 22 बोगियों के साथ चल रही है। नई संरचना के अनुसार ट्रेन में सात स्लीपर, पांच थर्ड, एक की बजाय दो सेकेंड एसी और तीन की जगह चार जनरल कोच होंगे। ट्रेन में एक एसएलआर और एक पावर कार जोड़ने की घोषणा हुई है। ट्रेन में पेंट्रीकार जोड़ने की भी जोर-शोर से मांग उठाई गई है। दीक्षाभूमि एक्सप्रेस को एलएचबी कोच मिलने से यात्रियों को आराम दायक सफर का उपहार मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें