Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad University Students Plant Trees under VC Leadership

पीजी अंग्रेजी विभाग ने बीबीएमकेयू के एक क्षेत्र को गोद ली

धनबाद के बीबीएमकेयू के पीजी अंग्रेजी विभाग के छात्रों ने कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह के नेतृत्व में कैंपस में पौधरोपण किया। उन्होंने बिनोद बाबू की प्रतिमा स्थल के पास के क्षेत्र को गोद लेने की घोषणा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 10 Jan 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद बीबीएमकेयू के पीजी अंग्रेजी विभाग के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह के नेतृत्व में कैंपस में पौधरोपण किया। विभाग ने बिनोद बाबू की प्रतिमा स्थल के सामने वाले क्षेत्र को गोद लेने की घोषणा की। छात्रों ने इस परिसर की सफाई की जवाबदेही लेने की बात कही। कुलपति ने अंग्रेजी विभाग की सराहना करते हुए कहा कि अन्य पीजी विभागों की ओर से भी ऐसी पहल की जानी चाहिए। डीन डॉ. अमिता वर्मा, कुलसचिव डॉ. धनंजय कुमार सिंह, डॉ. मंतोष कुमार पाण्डेय, डॉ. केएम सिंह समेत अन्य ने पौधरोपण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें