धनबाद: दो हाइवा में भिड़ंत, तीन की मौत
फुलारीटांड़ (कतरास) | प्रतिनिधि महुदा-राजगंज फोरलेन रोड पर सिनीडीह में कांटा घर के समीप...
फुलारीटांड़ (कतरास) | प्रतिनिधि
महुदा-राजगंज फोरलेन रोड पर सिनीडीह में कांटा घर के समीप रविवार की रात दो हाइवा के बीच जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में दोनों वाहन के चालक और एक बीसीसीएलकर्मी शामिल है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा व कोल कर्मी के नियोजन की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात लगभग 8.30 बजे सिनीडीह के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दो हाइवा की जोरदार टक्कर हो गई। सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने दोनों वाहन के बीच फंसे घायल अवस्था में एक खलासी शिबु मोहली को निकाल कर इलाज के लिये कतरास निचितपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जबकि दोनों वाहन चालक की मौत गाड़ी के अंदर ही हो गई। कहा जा रहा है कि दोनों वाहन की हुई टक्कर के दौरान सड़क पार कर रहे कोयला कर्मी राजकुमार प्रसाद की मौत उक्त वाहन के चपेट में आने से हो गई।
देर रात अधिकारी पहुंचे: फोरलेन पर हादसे के बाद जाम की सूचना पर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू व बाघमारा सीओ कमल किशोर देर रात लगभग 11.40 बजे सिनीडीह पहुंचे। कहा गया कि मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए सरकारी लाभ दिया जाएगा। रात 12 बजे हाइवा में फंसे शव को निकाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।