Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad to North Bihar Special Train Announcement Delayed Ahead of Chhath Festival

धनबाद से बिहार के लिए नहीं चली छठ स्पेशल, ट्रेनें हाउसफुल

धनबाद से उत्तर बिहार के लिए छठ महापर्व के दौरान हर साल स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है, लेकिन इस बार अभी तक ट्रेन की घोषणा नहीं हुई है। दीपावली के बाद एक से छह नवंबर के बीच सभी ट्रेनों में सीटें भरी हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 27 Oct 2024 03:17 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता बिहार-झारखंड के सबसे बड़े महापर्व छठ पर हर साल धनबाद से उत्तर बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाती रही है। दीपावली के अगले दिन यानी एक नवंबर से धनबाद से बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ने वाली है, लेकिन अभी तक धनबाद से उत्तर बिहार की ट्रेन की घोषणा नहीं हुई। दीपावली और छठ के बीच एक से छह नवंबर के बीच बिहार की किसी भी ट्रेन में जगह खाली नहीं है।

धनबाद रेल मंडल की ओर से इस साल भी धनबाद से सीतामढ़ी या रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। छठ महापर्व शुरू होने में अब महज चंद दिन ही बचे हैं। स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं होने से ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले निराश और चिंतित हैं। ऐसे यात्रियों के पास तत्काल कोटे के अलावा सड़क मार्ग का ही विकल्प बच रहा है। दरअसल, छठ के कारण चार महीने पहले से ही लोगों ने ट्रेनों में एडवांस बुकिंग करा ली थी।

---

पटना जाने वाली किसी ट्रेन में जगह नहीं

धनबाद से सबसे अधिक मारामारी पटना की ट्रेन में है। यहां से खुलने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस और धनबाद-पटना एक्सप्रेस में किसी भी श्रेणी में एक नंवबर से छह नवंबर तक सीट खाली नहीं हैं। इसी तरह धनबाद होकर चलने वाली पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में भी सात नवंबर तक कंफर्म रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। धनबाद और पटना होकर चलने वाली नई ट्रेन हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस एक नवंबर से चलेगी। इस ट्रेन में भी एक नवंबर की यात्रा के लिए सभी सीट बुक हो चुकी है।

---

उत्तर बिहार जाने वाली कई ट्रेनों में नोरूम

धनबाद होकर उत्तर बिहार के लिए एक नवंबर से छह नवंबर के बीच चलने वाली कई ट्रेनों में नोरूम की स्थिति है। 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में चार नवंबर को हर श्रेणी में नोरूम है। 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में भी दो नवंबर को बुकिंग बंद कर दी गई है। इसके अलावा दीवाली से छठ के बीच चलने वाली राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में एक, तीन व छह नवंबर, हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल में चार नवंबर, टाटा-जयनगर एक्सप्रेस में दो नवंबर, सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल में छह नवंबर को हर श्रेणी में वेटिंग है जबकि भागलपुर जाने वाली रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में दो और पांच नवंबर को, वनांचल एक्सप्रेस में एक से छह नवंबर तक और टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस में चार नवंबर को रिजर्वेशन की वेटिंग लिस्ट लंबी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें