धनबाद में अबतक 11 प्रतिशत जमीन पर हुई धनरोपनी
धनबाद में अच्छी बारिश के बावजूद धनरोपनी का प्रतिशत बहुत कम है। जिले में अबतक मात्र 11 प्रतिशत जमीन पर ही रोपनी हुई है। जिले में 41 हजार हेक्टेयर पर धान की खेती होती...
धनबाद में अच्छी बारिश के बावजूद धनरोपनी का प्रतिशत बहुत कम है। जिले में अबतक मात्र 11 प्रतिशत जमीन पर ही रोपनी हुई है। जिले में 41 हजार हेक्टेयर पर धान की खेती होती है।
धनबाद में इस बार समय पर बीज नहीं मिलने की वजह से किसान बिचड़ा तैयार नहीं कर पाए। बिचड़ा तैयारी में देर होने की वजह से रोपनी की भी रफ्तार नहीं बढ़ पा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी असीम एक्का ने बताया कि धीरे-धीरे रफ्तार बढ़ रही है। एक दिन पहले हुई बारिश के बाद खेतों में पानी पर्याप्त मात्रा में भर गया है। अगले एक हफ्ते में यह आंकड़ा सुधर जाएगा। जिले के कृषि प्रधान प्रखंड टुंडी, बलियापुर, निरसा, तोपचांची इलाके में रोपनी शुरू हो गई है।
जुलाई में 167 मिलीमीटर बारिश
जुलाई में अबतक 167 मिलीमीटर बारिश हुई है। जून-जुलाई मिलाकर बारिश का यह आंकड़ा सामान्य से 14 प्रतिशत कम है। अबतक धनबाद में 364.2 प्रतिशत बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से 425 मिलीमीटर बारिश अभी तक हो जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।