क्रीड़ा भारती खेल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आठ दिसंबर को
धनबाद में क्रीड़ा भारती की बैठक में 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली खेल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की तैयारी पर चर्चा की गई। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी, जिसमें 12 से 25 वर्ष के बच्चे भाग ले सकेंगे। प्रथम...
धनबाद, विशेष संवाददाता क्रीड़ा भारती ज्ञान परीक्षा निमित्त धनबाद महानगर एवं जिला की बैठक वेडिंग वेल, बारामुड़ी में हुई। बैठक में 8 दिसंबर को आयोजित खेल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की तैयारी पर चर्चा हुई। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी, जिसका आयोजन क्रीड़ा भारती की ओर से किया जाएगा। इसमें 12 वर्ष से 25 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। 20 रुपए शुल्क देना होगा। पांच दिसंबर अंतिम तिथि है।
प्रथम आनेवाले को एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार, तृतीय पुरस्कार 25 हजार, ओर चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार है। बैठक डॉ राजशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई। सुरेश महतो, आलोक चौधरी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ रणजीत कुमार सिंह, आनंद, राम सिंह, अश्वनी कुमार दत्ता, विश्वनाथ सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अशोक निषाद, ज्योति लाल महतो, आलोक, हीरालाल प्रधान, हेमंत कुमार, महिपाल कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।