निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर सिटी एसपी ने चेकपोस्टों का किया निरीक्षण
सिन्दरी प्रतिनिधिसिन्दरी प्रतिनिधि निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर शनिवार को धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार ने सिन्दरी क्षेत्र के सीमावर्ती इला
सिन्दरी। निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर शनिवार को धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार ने सिन्दरी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में बने चेक पोस्टों को निरीक्षण किया। इस दौरान राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय भवन सिंदरी में रुके बीएसएफ 88 बटालियन के जवानों से मुलाकात की। सीटी एसपी अजीत कुमार ने जवानों को सिंदरी विधान सभा की भौगोलिक स्थिति और सुरक्षा तंत्रो की जानकारी दी। सिंदरी और बलियापुर के चेकपोस्टों का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीएसएफ जवान और जिला पुलिस संयुक्त रुप से भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराएगी। उन्होंने जनता से सीधे संवाद में कहा कि निर्भीक होकर चुनावी महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए हरेक मतदान केंद्र पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। जिला पुलिस अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों पर एक सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी कर रही है। बीएसएफ के जवान प्लाटून और कंपनियों में सभी मतदान केंद्रों पर जाकर लोगों के बीच चुनाव को लेकर समन्वय स्थापित कर रहे हैं। ताकि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सकेगा। संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर लिया गया है। सिटी एसपी के साथ सिन्दरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, सिन्दरी थाना प्रभारी, बलियापुर थाना प्रभारी दल बल के साथ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।