सरकारी स्कूलों में 13 से लगेगा समर कैंप
धनबाद में 13 से 16 मई तक सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए समर कैंप आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य शारीरिक साक्षरता, टीमवर्क और आत्मविश्वास को बढ़ावा...

धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए 13 से 16 मई तक समर कैंप का आयोजन होगा। पहली से पांचवीं तक के बच्चों को ग्रुप ए व छठी से 10वीं तक के बच्चों को ग्रुप टू में बांटा गया है। प्रतिदिन तीन घंटे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने निर्देश जारी किया है। स्कूल स्तर पर 13 मई से 16 मई तक चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक साक्षरता को बढ़ावा देना, शारीरिक क्षमता तथा उसका संतुलन व नियंत्रण विकसित करना है।
रचनात्मकता, टीमवर्क, समस्या समाधान के साथ ही खेल पासपोर्ट, खेल सामग्री और कलात्मक अभिव्यक्तियों के जरिए उनके आत्मविश्वास को निखारना है। सभी स्कूलों को कहा गया है कि सात मई को समर कैंप के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। समर कैंप में बच्चों के लिए मस्ती भरे खेलों के माध्यम से सीखने का अवसर देना है। -- समर कैंप ये आयोजन होंगे पहले दिन : जुंबा डांस, मास ड्रिल, मई खेल पासपोर्ट, स्वदेशी खेल। दूसरे दिन अपना खेल बनाओ, मिट्टी, लकड़ी, कागज आदि से खेल सामग्री बनाना और नियम तय करके टीम में खेलना, स्वदेशी खेल। तीसरे दिन : नृत्य व क्राफ्ट (चलनों को जोड़कर डांस बनाना), चित्रकला(खेल/ खिलाड़ी से प्रेरित चित्र बनाना), स्व खोज। चौथे दिन : अपना सर्टिफिकेट बनाना, खेल मेला उत्सव शामिल है। खेल पासपोर्ट बनाने में एक घंटे का समय लगेगा। परियोजना की ओर से संबंधित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।