Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad Schools Close for Assembly Elections Buses Requisitioned for Polling

बसें व वैन जिला प्रशासन ने ली, कई स्कूल बंद

धनबाद में विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने पब्लिक स्कूलों से बसें ले ली हैं। इस कारण कई स्कूल 20 और 21 नवंबर तक बंद रहेंगे। जिन स्कूलों के पास बसें नहीं हैं, उनके अभिभावकों को बच्चों को स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 17 Nov 2024 02:11 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने पब्लिक स्कूलों (जिनके पास अपनी स्कूल बस है) से स्कूल बसें ले ली हैं। अधिकतर पब्लिक स्कूलों ने शनिवार की शाम तक अपनी-अपनी बसें गोल्फ ग्राउंड में लगा दी हैं। बसें लेने के कारण कई पब्लिक स्कूलों ने 20 व 21 नवंबर तक विद्यालय बंद रहने की घोषणा कर दी है। स्कूल अब 21/ 22 नवंबर को खुलेंगे।

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं जिन स्कूलों के पास अपनी बसें नहीं हैं। उन स्कूलों से अब तक अभिभावकों को सूचना नहीं मिली है। इन स्कूलों में चलने वाली वैन को भी जिला प्रशासन ने ले लिया है। इस कारण वैन से स्कूल जाने वाले बच्चों को अब अभिभावकों को स्वयं 18 से 21 नवंबर तक विद्यालय पहुंचना होगा।

---

97 स्कूल-कॉलेजों में ठहराया गया अर्द्धसैनिक बलों को

विधानसभा चुनाव-2024 के निमित्त जिले के 97 स्कूल-कॉलेजों में अर्द्ध सैनिक बलों को ठहराया गया है। इनमें सरकारी स्कूल-कॉलेज से लेकर निजी स्कूल भी शामिल हैं। स्कूल परिसर में फोर्स ठहरने के कारण शिक्षण संस्थानों का सिर्फ कार्यालय खुला हुआ है। पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित हो गया है। अब इन संस्थानों में 21-22 नवंबर के बाद ही पढ़ाई सामान्य होने की बात कही जा रही है।

--

मतदान केंद्र बनाए गए स्कूल में 19 व 20 को नहीं होगी पढ़ाई

विधानसभा चुनाव में जिले के जिन सरकारी स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है। उन स्कूलों में 19 व 20 को पढ़ाई नहीं हो पाएगी। डीसी ने सभी मतदान के लिए सभी मतदान केंद्र के भवनों को उपस्कर समेत संपूर्ण परिसर को 19 व 20 नवंबर तक के लिए अधिग्रहित कर लिया है। स्कूलों से कहा गया है कि कमरों की चाभी के साथ अपने कर्मी को मतदान केंद्र पर उपस्थित रखना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें