उच्च विद्यालय लोदना स्थानांतरण का मामला डीजीएमएस के पाले में
अमित वत्स, धनबाद उच्च विद्यालय लोदना कोलियरी की शिफ्टिंग का मामला डीजीएमएस के पास पहुंच गया है। बीसीसीएल ने स्कूल को स्थानांतरित करने के लिए कहा है, क्योंकि भू-धंसान का खतरा है। अभिभावक इस निर्णय का...

अमित वत्स, धनबाद उच्च विद्यालय लोदना कोलियरी झरिया की शिफ्टिंग का मामला डीजीएमएस (महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय) के पाले में चला गया है। डीसी माधवी मिश्रा ने डीजीएमएस को पत्र लिखकर स्थलीय जांच कराते हुए जांच रिपोर्ट मांगी है। डीजीएमएस से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल शिफ्टिंग के संबंध में कार्यवाही की जाएगी।
बताते चलें कि बीसीसीएल की जयरामपुर कोलियरी की ओर से लोदना हाईस्कूल को पत्र लिखकर स्कूल शिफ्टिंग करने को कहा गया है। बीसीसीएल की ओर से कहा गया है कि उच्च विद्यालय लोदना कोलियरी से लगभग 50 मीटर की दूरी पर भू-धंसान हुआ है। इसका आकार लगभग 9 मीटर एवं गहराई 10 मीटर लगभग है। यह अग्नि प्रभावित एवं भू-धंसान क्षेत्र है। बीसीसीएल का कहना है कि विद्यालय विद्यालय लोदना को अतिशीघ्रता से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करें ताकि विद्यालय के बच्चों को किसी भी प्रकार से जान-माल के नुकसान से बचाया जा सके।
अभिभावक कर रहे विरोध
वहीं अभिभावक स्कूल स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं। कई बार धरना-प्रदर्शन हो चुका है। अभिभावकों का कहना है कि यह घनी आबादी के बीच अवस्थित इकलौता सरकारी विद्यालय है। कक्षा एक से 10वीं तक में 764 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
पीएमश्री स्कूल में भी लोदना स्कूल का हुआ है चयन
लोदना हाईस्कूल का चयन जिले के 14 पीएमश्री स्कूल में हुआ है। भू-धंसान व अन्य विवाद के कारण स्कूल में विकास का नाम रुक गया है। आनेवाले समय में अगर शिफ्टिंग होता है तो संभव है कि लोदना स्कूल के बदले दूसरे स्कूल का चयन पीएमश्री स्कूल के रूप में किया जाए।
--
अब लोदना चार नंबर मध्य विद्यालय को शिफ्ट करने का आदेश
धनबाद, मुख्य संवाददाता
बीसीसीएल की एकीकृत जयरामपुर कोलियरी ने डीईओ धनबाद को पत्र लिखकर जयरामपुर कोलियरी लोदना चार नंबर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय को शिफ्टिंग करने को कहा है। बीसीसीएल ने कहा है कि उक्त विद्यालय परियोजना में चल रहे उत्खनन कार्य से प्रभावित है। विद्यालय के आसपास परियोजना से प्रभावित लोग सुरक्षित स्थान पर विस्थापित हो रहे हैं। इस कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय को अतिशीघ्र सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करें। स्कूल के बच्चों को किसी भी प्रकार से होने वाले जान-माल के नुकसानसे बचाया जा सके। हाईस्कूल लोदना के बाद अब मध्य विद्यालय लोदना की शिफ्टिंग का पत्र जारी होने के बाद अभिभावक डरे हुए हैं। अभिभावकों की ओर से इसे बीसीसीएल की साजिश बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।