पेरेंट्स डे में थिरके डिनोबिली स्कूल के बच्चे
धनबाद के डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई में तीसरे दिन पेरेंट्स डे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों ने विभिन्न नृत्य और कविताओं का प्रदर्शन किया, जिसमें नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के लगभग 575 छात्रों ने भाग लिया।...
धनबाद, मुख्य संवाददाता डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई में रविवार को तीसरे दिन भी पेरेंट्स डे कार्यक्रम में बच्चे थिरके। छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रम में उनकी मौलिक अदाओं ने चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम की शुरुआत यूकेजी के बच्चों ने प्रार्थना नृत्य और स्वागत भाषण के साथ की। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के लगभग 575 छात्रों ने हिस्सा लिया।
बच्चों ने एक से बढ़कर कविताएं सुनाईं। फिनाले डांस एलकेजी के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत कर खूब वाह-वाही लूटी। अभिभावक अपने बच्चों का डांस व विभिन्न कार्यक्रम देखकर काफी खुश दिखे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिनोबिली स्कूल समूह निदेशक माइकल फर्नांडीज व ऑस्कर होरो रेक्टर डिनोबिली स्कूल, स्टैनी फर्टाडो कोषाध्यक्ष, विक्टर मिसक्विथ पूर्व निदेशक डिनोबिली स्कूल व प्राचार्य तनुश्री बनर्जी ने किया। प्राचार्य ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत करते हुए स्कूल के बारे में जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन शुभाशीष घोष उप प्रधानाचार्य प्लस टू ने किया। मौके पर शिक्षक समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।