Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad s Development Boosted by DMFT Funds Coal Revenue Insights

धनबाद को विधायक निधि से दस गुणा ज्यादा पैसा डीएमएफटी से

धनबाद जिले को डीएमएफटी से सालाना 300 करोड़ रुपए प्राप्त होते हैं, जो विकास योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोल इंडिया द्वारा कम पैसे दिए गए हैं। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद को विधायक निधि से दस गुणा ज्यादा पैसा डीएमएफटी से

धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला क्षेत्र होना धनबाद के लिए वरदान है। डीएमएफटी से धनबाद को इतनी आमदनी होती है कि जिले को मुकम्मल विकास संभव है। विधायक निधि से दस गुणा ज्यादा राशि डीएमएफटी से धनबाद को मिलती है। धनबाद जिले में छह विधायक हैं। विधायकों को अपने क्षेत्र में विकास के लिए सालाना पांच करोड़ रुपए मिलते हैं। यानी हर साल विधायक निधि के रूप में धनबाद को 30 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं डीएमएफटी से सालाना 300 करोड़ रुपए तक प्राप्त होता है। हालांकि कोयला के उत्पादन एवं डिस्पैच के आधार पर डीएमएफटी फंड में थोड़ी बहुत कमी-बेसी होती है।

पिछले साल के मुकाबले जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों ने चालू वित्तीय वर्ष में कम पैसे दिए हैं। कोयला मंत्रालय की ओर से जारी नवीनतम आंकड़े के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में जनवरी तक डीएमएफटी में 3,866.03 करोड़ भुगतान किया गया था। चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक 3,747.35 करोड़ भुगतान किया गया है। सिर्फ जनवरी महीने की बात करें तो पिछले साल जनवरी में 420.56 करोड़ रुपए भुगतान किया गया था। बीते जनवरी महीने में 404.59 करोड़ मिला।

मालूम हो कि धनबाद जैसे कोयला बहुल जिले के लिए डीएमएफटी महत्वपूर्ण है। धनबाद को हर महीने डीएमएफटी मद में 25 से 30 करोड़ की रकम मिलती है। धनबाद की ज्यादातर विकास योजनाएं डीएमएफटी फंड पर ही निर्भर है। डीएमएफटी फंड कोयले के डिस्पैच पर निर्भर है। वैसे औसतन उक्त मद में धनबाद को हर साल तीन सौ करोड़ के आसपास मिलता है।

कोल इंडिया की ओर से दिए गए डीएमएफटी फंड पर

- कोल इंडिया : पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस वर्ष डीएमएफटी में कम पैसा

- पिछले साल जनवरी तक 3,866.03 करोड़ की जगह चालू वित्त वर्ष में 3,747.35 करोड़ मिले

- कोल इंडिया हर महीने डीएमएफटी मद में औसतन चार सौ करोड़ करती है भुगतान

- पिछले साल जनवरी में कोल इंउिया ने 420.56 करोड़ दिए थे, जनवरी 25 में 404.59 करोड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें