Dhanbad s Ankita Banerjee Wins MS India Runner-Up Title at Delhi Fashion Show फैशन शो में धनबाद की अंकिता बनर्जी बनी सेकंड रनरअप, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad s Ankita Banerjee Wins MS India Runner-Up Title at Delhi Fashion Show

फैशन शो में धनबाद की अंकिता बनर्जी बनी सेकंड रनरअप

धनबाद की बेटी अंकिता बनर्जी ने नई दिल्ली में आयोजित फैशन शो में एमएस इंडिया रनरअप का खिताब जीता। अंकिता ने चार दिनों तक प्रतियोगिता में मेहनत की और अपने माता-पिता तथा धनबाद का नाम रोशन किया। अंकिता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 2 April 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
फैशन शो में धनबाद की अंकिता बनर्जी बनी सेकंड रनरअप

धनबाद धनबाद की बेटी अंकिता बनर्जी ने नई दिल्ली में 29 मार्च को आयोजित फैशन शो में एमएस इंडिया रनरअप का खिताब जीता। फैशन शो में देश के अलग-अलग हिस्सों से मॉडल जुटी थी। इनके बीच प्रतियोगिता हुई। मंगलवार को धनबाद क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में अंकिता ने कहा कि देशभर की प्रतिभाओं के बीच चार दिनों तक कड़ी मेहनत कर सेकंड रनर अप का खिताब जीत कर अपने आपको गौरांवित महसूस कर रही हूं। साथ ही इस प्रतिष्ठित खिताब को जीत कर अपने माता-पिता और धनबाद का नाम रोशन किया है। अंकिता बनर्जी के पिता प्रीतम बनर्जी ने कहा कि बचपन से ही अंकिता कला के क्षेत्र में बहुत प्रतिभाशाली रही है। उसके लगन, हमारे प्रयास और प्रोत्साहन एवं आप सभी के आशीर्वाद से सफलता का यह मुकाम हासिल कर धनबाद की बेटी ने पूरे झारखंड का देश में नाम रोशन किया है। प्रेस वार्ता में अंकिता की माता गीताली बनर्जी, चंदन मोइत्रा, लीना मोइत्रा, सागर बनर्जी, प्रणब थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।