धनबाद की अनंदिता को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से बुलावा
धनबाद की अनंदिता किशोर को अंडर-19 महिला क्रिकेट के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बुलाया गया है। कोच वीवीएस लक्ष्मण ने 13 नवंबर को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। अनंदिता ने चैलेंजर ट्रॉफी...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद की अनंदिता किशोर को अंडर-19 महिला क्रिकेट के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बुलावा आया है। सेंटर के चीफ कोच वीवीएस लक्ष्मण ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) को इसकी सूचना देते हुए 13 नवंबर को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया सी का प्रतिनिधित्य करते हुए अनंदिता ने शानदार प्रदर्शन किया था। एक मैच में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गई थी।
अनंदिता की सफलता पर धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रसन्नता जाहिर की है। अनंदिता को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि जल्द ही उसे हम टीम इंडिया का कैप पहने देखेंगे। अपने प्रदर्शन के दम पर वह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट करने में सफल रहीं। वहीं जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संजीव झा व जावेद खान, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा व बीएच खान, सहायक सचिव धर्मेंद्र कुमार के अलावा संजीव राणा, सुधीर पांडेय, पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष वर्द्धन व अन्य ने अनंदिता को शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।