जिले में हुआ 86 दस्तावेज का निबंधन
धनबाद में धनतेरस पर बड़ी संख्या में संपत्ति का रजिस्ट्रेशन किया गया। दो सब रजिस्ट्रेशन ऑफिस में कुल 86 दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 10 फ्लैट और शेष जमीन शामिल है। बीसीसीएल ने धोखरा बस्ती में...
धनबाद, विशेष संवाददाता धनतेरस पर जिले में बड़ी संख्या में जमीन तथा फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के दो सब रजिस्ट्री ऑफिस को मिला कर कुल 86 दस्तावेज की रजिस्ट्री कराई गई है। इसमें दस फ्लैट तथा शेष जमीन का निबंधन कराया गया है। बीसीसीएल ने धोखरा बस्ती में 22 करोड़ 83 लाख 54 हजार 300 रुपए मूल्य की जमीन की रजिस्ट्री कराई है। यह सोलह रैयतों की जमीन है।
गोविंदपुर में 38 दस्तावेज का निबंधन
गोविंदपुर में 38 दस्तावेज का निबंधन कराया गया है। इसमें एक फ्लैट तथा शेष जमीन से संबंधित दस्तावेज का निबंधन कराया गया है। गोविंदपुर में फ्लैट की कीमत 33 लाख रुपए आंकी गई है। धनबाद सब रजिस्ट्री ऑफिस में 38 दस्तावेज का निबंधन कराया गया। सबसे अधिक राशि की रजिस्ट्री बीसीसीएल ने कराई है। बीसीसीएल ने धोखरा मौजा में 16 रैयतों की जमीन की रजिस्ट्री करवाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।