Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Records Heavy Rainfall with 121 mm in Maithon Sets New August Record

मैथन में हुई 121 मिलीमीटर बारिश, अगस्त का आंकड़ा 973 पहुंचा

धनबाद में पिछले 24 घंटों में मैथन में सबसे अधिक 121 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि दूसरे नंबर पर पंचेत में 91 मिलीमीटर बारिश हुई। अगस्त महीने में अब तक 633 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो एक नया रिकॉर्ड है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 28 Aug 2024 02:01 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, प्रमुख संवाददाता पिछले 24 घंटे में धनबाद में सबसे अधिक बारिश मैथन में हुई। मौसम विभाग ने वहां 121 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की। वहीं दूसरे नंबर पर पंचेत रहा, जहां 91 मिलीमटर बारिश हुई। जिले में औसतन 60 मिलीमीटर बारिश हुई। धनबाद में अब तक अगस्त महीने में 633 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस मॉनसून सीजन में अब तक 973 मिलीमीटर बारिश हुई।

सोमवार को धनबाद में लगातार 16 घंटे बारिश हुई। लगातार बारिश से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति देखने को मिली। मंगलवार की सुबह भी हल्की बूंदाबांदी के साथ ही दिन की शुरुआत हुई। हालांकि कुछ देर के लिए धूप निकली लेकिन फिर बादल छा गए। दोपहर तक एक बार फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने 28 अगस्त तक के लिए झारखंड में यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन मंगलवार को यहां इसका कोई असर नहीं देखने को मिला। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। उमस वाली गर्मी से भी लोगों को राहत मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें