Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Rail Division Targets 205 Million Ton Revenue for FY 2025-2026

धनबाद रेल मंडल को मिला 30 हजार करोड़ कमाने का लक्ष्य

धनबाद रेल मंडल को वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 205 मिलियन टन कमाई का लक्ष्य दिया गया है। जीएम छत्रसाल सिंह ने कोल कंपनियों के साथ बैठक में 30 हजार करोड़ रुपए कमाई का लक्ष्य भी निर्धारित किया। पिछले वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 13 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद रेल मंडल को मिला 30 हजार करोड़ कमाने का लक्ष्य

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद रेल मंडल को वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 205 मिलियन टन कमाई का लक्ष्य दिया गया। साथ ही धनबाद डिवीजन के लिए 30 हजार करोड़ रुपए कमाई का लक्ष्य तय किया गया। धनबाद मंडल मुख्यालय के सभागार में कोल कंपनियों व अन्य स्टेक होल्डर कंपनियों के साथ बैठक के बाद पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह ने यह लक्ष्य निर्धारित किया।

बैठक में हिस्सा लेने के लिए महाप्रबंधक ईसीआर के अधिकारियों की टीम के साथ धनबाद पहुंचे थे। जीएम ने बीसीसीएल, एनसीएल, सीसीएल, गोदावरी, डीवीसी, एनटीपीसी, संगीता सेल्स, महावीर कोल, टाटा वेस्ट बोकारो, एसीसी सिंदरी, हर्ल सिंदरी, पीवियूएनएल, बीकेबी, पकरी बरवाडीह, केराधारी सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों से पिछले वित्तीय वर्ष की लोडिंग पर विस्तार से बातचीत की। जीएम ने सभी कंपनियों को लोडिंग के लिए हरसंभव अनुकूल माहौल देने का भरोसा दिया। बैठक में कोयला या अन्य सामग्री के लदान के दौरान होने वाली परेशनियों पर भी बिंदुवार चर्चा की गई। महाप्रबंधक ने सभी कंपनियों से इस वित्तीय वर्ष में 10 प्रतिशत अधिक लोडिंग का अनुरोध किया। साथ ही ट्रेनों का समय पालन 95 प्रतिशत तक करने पर बल दिया गया।

पिछले वित्तीय वर्ष में धनबाद डिवीजन ने 193.9 एमटी लोडिंग के साथ 25,410 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया था और देश का नंबर एक रेल मंडल बनने का गौरव हासिल किया था। जीएम ने धनबाद डिवीजन की शानदार उपलब्धि के लिए डीआरएम कमल किशोर सिन्हा सहित मंडल की पूरी टीम को बधाई दी। बैठक के बाद रात में धनबाद ऑफिसर्स क्लब में डीआरएम कमल किशोर सिन्हा को विदाई दी गई। इस दौरान पीसीओएम डॉ मनोज सिंह, पीसीसीएम इंदू रानी दुबे, सीपीटीएम वीरेंद्र कुमार, एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम मोहम्मद इकबाल, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी के अलावा मुख्यालय और मंडल के कई अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें