Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Rail Division Annual Sports Meet 2023 Inaugurated by DRM Kamal Kishore Sinha

धनबाद रेल मंडल का स्पोर्ट्स मीट

धनबाद में रेलवे स्टेडियम में डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने वार्षिक खेलकूद मीट का उद्घाटन किया। 15 से 17 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में रेलकर्मी और उनके आश्रित भाग ले रहे हैं। पहले दिन कई स्पर्द्धाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 16 Jan 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता। रेलवे स्टेडियम में बुधवार को डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने धनबाद रेल मंडल के वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया। 15 से 17 जनवरी के बीच आयोजित वार्षिक खेलकूद में रेलकर्मियों के अलावा उनके आश्रित हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन क्रिकेट के अलावा कई स्पर्द्धाएं हुईं। महिला और पुरुष वर्ग में क्रिकेट का आयोजन किया गया। पहले दिन पुरुष वर्ग में हुए क्रिकेट मैच में कॉमर्शियल विभाग की टीम ने एकाउंटस को हराया। इस तरह पर्सनल विभाग की टीम ने स्टोर विभाग को और आरपीएफ ने सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग को अलग-अलग लीग मैच में हराया। रेलकर्मियों और उनके आश्रितों के बीच 100 मीटर की दौड़ सहित अन्य स्पर्द्धाएं हुईं। मौके पर एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, सीनियर डीपीओ सह डिवीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर अजीत कुमार, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन प्रदीप कुमार, सीनियर डीएफएम राहुल कुमार, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट अनुराम मीणा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें