धनबाद रेल मंडल का स्पोर्ट्स मीट
धनबाद में रेलवे स्टेडियम में डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने वार्षिक खेलकूद मीट का उद्घाटन किया। 15 से 17 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में रेलकर्मी और उनके आश्रित भाग ले रहे हैं। पहले दिन कई स्पर्द्धाएं...
धनबाद, मुख्य संवाददाता। रेलवे स्टेडियम में बुधवार को डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने धनबाद रेल मंडल के वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया। 15 से 17 जनवरी के बीच आयोजित वार्षिक खेलकूद में रेलकर्मियों के अलावा उनके आश्रित हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन क्रिकेट के अलावा कई स्पर्द्धाएं हुईं। महिला और पुरुष वर्ग में क्रिकेट का आयोजन किया गया। पहले दिन पुरुष वर्ग में हुए क्रिकेट मैच में कॉमर्शियल विभाग की टीम ने एकाउंटस को हराया। इस तरह पर्सनल विभाग की टीम ने स्टोर विभाग को और आरपीएफ ने सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग को अलग-अलग लीग मैच में हराया। रेलकर्मियों और उनके आश्रितों के बीच 100 मीटर की दौड़ सहित अन्य स्पर्द्धाएं हुईं। मौके पर एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, सीनियर डीपीओ सह डिवीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर अजीत कुमार, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन प्रदीप कुमार, सीनियर डीएफएम राहुल कुमार, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट अनुराम मीणा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।