Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Polytechnic Prepares for NBA Accreditation with Focus on Outcome-Based Education

धनबाद पॉलीटेक्निक ने शुरू की एनबीए मान्यता की तैयारी

धनबाद राजकीय पॉलीटेक्निक ने एनबीए मान्यता के लिए तैयारी शुरू की है। प्राचार्य राजेश कुमार ने परिणाम आधारित शिक्षा पर जोर दिया, जिससे छात्रों की कौशल और दक्षता में सुधार हो सके। सभी शिक्षकों और छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 7 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद पॉलीटेक्निक ने शुरू की एनबीए मान्यता की तैयारी

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद राजकीय पॉलीटेक्निक को एनबीए (नेशनल बोर्ड एक्रीडेशन) से मान्यता (एक्रीडेशन) की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कैंपस को आकर्षक बनाया जा रहा है। मंगलवार को प्राचार्य राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्राचार्य राजेश कुमार ने परिणाम आधारित शिक्षा पर जोर दिया, जो तकीनकी शिक्षा की गुणवत्ता, रोजगार एवं कौशल विकास पर आधारित होगी। उन्होंने कहा कि परिणाम आधारित शिक्षा सुनिश्चित करता है कि छात्र विशिष्ट कौशल, ज्ञान एवं दक्षता हासिल करे। उन्हें भविष्य में सफलता के लिए तैयार करें। एनबीए के लिए सभी शिक्षकों, कर्मियों व छात्रों को सामूहिक प्रयास करने के लिए कहा।

बैठक में राजकीय पॉलीटेक्निक धनबाद में शैक्षणिक गुणवत्ता एवं उद्देश्यों को उद्योग व समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में संस्थान के कपिलदेव प्रसाद व्याख्याता व डॉ सदफ जमाल ने एनबीए एक्रीडेशन प्राप्त करने के लिए अर्हता एवं गुणवत्ता के मापदंड से संबंधित पावर प्वाइंट प्रजेटेशन दिया। विभागवार लक्ष्य का निर्धारण करते हुए कार्यों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मारकुश बाखला व्याख्याता ने छात्र- शिक्षक अनुपात एवं सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट के बिंदुओं पर प्रकाश डाला। छात्रों के सुझावों पर चर्चा की गई। मौके पर मुकेश कुमार राजन, मुजाहिदुल इस्लाम समेत अन्य शिक्षक सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें