अवैध कब्जे वाले 19 आवासों को खाली करने का नोटिस

पीएमसीएच जीएनएम हॉस्टल के बगल में बने सीनियर रेजिडेंट आवाज को खाली कराने की कवायद शुरू कर दी गई...

हिन्दुस्तान टीम धनबादSat, 17 Feb 2018 01:49 AM
share Share
Follow Us on

पीएमसीएच जीएनएम हॉस्टल के बगल में बने सीनियर रेजिडेंट आवाज को खाली कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रबंधन ने वहां रह रहे 19 लोगों को नोटिस भेजा है। गुरुवार को भेजे गए नोटिस में उन्हें जल्द से जल्द आवास खाली करने को कहा गया है।बता दें कि सीनियर रेजिडेंट के खाली आवास में रहने वाले ज्यादातर लोग पीएमसीएच में कार्यरत हैं। कुछ आवासों में पीएमसीएच के कर्मचारी रह रहे हैं। वहीं कुछ में निजी सुरक्षा एजेंसी जी अलर्ट  के कर्मियों ने अपना ठिकाना बना रखा है। पीएमसीएच के पूर्व प्रवक्ता डॉ विकास राणा का आवास भी वही है। प्रबंधन के नोटिस से वहां रह रहे लोगों में खलबली मच गई है। वहीं कुछ लोग आक्रोशित भी हैं।लोगों का कहना है कि प्रबंधन के मौखिक स्वीकृति लेने के बाद ही वे लोग वहां रह रहे थे। उनके वहां रहने से आवास भी सुरक्षित है। बावजूद प्रबंधन आवास खाली करवाने पर तुला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें