Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad Players Shine at World Pickleball Championship Sonu Kumar Crowned Champion

वर्ल्ड पिकलबॉल टूर्नामेंट में धनबाद के सोनू-सन्नी को गोल्ड

धनबाद के खिलाड़ियों ने मुंबई में आयोजित वर्ल्ड पिकल बॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। सोनू कुमार ने पुरुष सिंगल्स अंडर-19 में स्पेन के माउरो गार्सिया को हराकर विश्व चैंपियन का खिताब जीता। रंजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 19 Nov 2024 02:20 AM
share Share

धनबाद, प्रमुख संवाददाता मुंबई के चर्चगेट स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया में 12 से 17 नवंबर तक आयोजित वर्ल्ड पिकल बॉल चैंपियनशिप में धनबाद के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है। धनबाद के सोनू कुमार विश्वकर्मा ने पुरुष सिंगल्स अंडर-19 ओपन वर्ग के फाइनल में स्पेन के माउरो गार्सिया को 21-14 से हराकर विश्व पिकल बॉल चैंपियन का खिताब जीता। इस जीत के साथ सोनू अब विश्व पिकलबॉल सिंगल्स के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं।

धनबाद के रंजन कुमार उर्फ सन्नी कुमार और उनके साथी हरियाणा के रितम चावला ने मेंस डबल्स 3.5 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता। इस टूर्नामेंट में भारत समेत 16 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें लगभग 500 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। अमेरिका से विशेष रूप से धनबाद के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने आए स्नेह भास्कर गिरि सोनू की इस जीत पर गर्व महसूस कर रहे थे। स्नेह झारखंड के खिलाड़ियों की हमेशा मदद करते रहे हैं और इस चैंपियनशिप में भी उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया। ऑल इंडिया पिकल बॉल एसोसिएशन ने धनबाद के गौरव कुमार को रेफरी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी, जबकि दीपक कुमार को रेफरी के रूप में नियुक्त किया है। दोनों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए गौरव कुमार को बेस्ट रेफरी मैनेजमेंट सम्मान से नवाजा गया। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अरविंद प्रभु ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका सपना है कि पिकल बॉल भारत के हर बच्चे के खेल जीवन का हिस्सा बने और इससे देश में एक नई खेल संस्कृति का विकास हो। धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी विजेताओं को बधाई दी। टूर्नामेंट में धनबाद से गौरव कुमार, सोनू कुमार, चंद्रदेव प्रजापति, रंजन कुमार, और दीपक कुमार ने हिस्सा लेकर झारखंड का मान बढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें