Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad-Patna Express Route Change New Path via Gomoh and Other Stations
धनबाद-पटना एक्सप्रेस बंधुआ और तिलैया के रास्ते चलेगी
धनबाद-पटना एक्सप्रेस का मार्ग 5 जनवरी को बदल दिया गया है। अब यह गाड़ी गोमो, बंधुआ, पैमार, तिलैया, इस्लामपुर और फतुहा के रास्ते चलेगी। पहले इसे गया के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 4 Jan 2025 01:09 AM
धनबाद धनबाद-पटना-धनबाद एक्सप्रेस के मार्ग में पांच जनवरी को परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी पांच को गोमो- बंधुआ-पैमार- तिलैया- इस्लामपुर- फतुहा के रास्ते चलायी जाएगी। एक दिन पूर्व इसे गया के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में इसके रूट में पुन: परिवर्तन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।