धनबाद के एक केंद्र में सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा कल
धनबाद में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) की आकलन परीक्षा 5 जनवरी को होगी। जैक के आदेशानुसार, द्वितीय आकलन परीक्षा केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गोविंदपुर में होगी। लेवल वन में 301 और लेवल टू में 23...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 4 Jan 2025 01:48 AM
धनबाद सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा पांच जनवरी को धनबाद के एक परीक्षा केंद्र में होगी। जैक ने जारी आदेश में कहा है कि द्वितीय आकलन परीक्षा धनबाद के केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज गोविंदपुर परीक्षा केंद्र में ली जाएगी। लेवल वन परीक्षा में 301 परीक्षार्थी तथा लेवल टू में 23 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा आयोजन के संबंध में जैक की ओर से निर्देश दिया गया। जैक के निर्देशानुसार डीईओ कार्यालय ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।