नासिक रोड से आने के लिए स्पेशल ट्रेन में सिर्फ एक दिन की बुकिंग
धनबाद से नासिक रोड के लिए स्पेशल ट्रेन की बुकिंग में देरी हो रही है। रेलवे ने सिर्फ छह मार्च के लिए बुकिंग खोली है, जबकि यात्रियों की कमी के कारण बाकी तारीखों के लिए बुकिंग नहीं की जा रही है। नासिक...

धनबाद, मुख्य संवाददाता नासिक रोड स्पेशल ट्रेन के फेरे मार्च अंत तक बढ़ने के बावजूद रेलवे डाउन यानी नासिक रोड से धनबाद तक आने वाली स्पेशल की बुकिंग लाइन नहीं खोली है। ट्रेन छह मार्च से ही नासिक रोड से खुली। आनन-फानन में रेलवे ने डाउन लाइन की बुकिंग खोली, लेकिन सिर्फ छह मार्च के लिए। छह मार्च के बाद वापसी में स्पेशल ट्रेन की बुकिंग नहीं हो रही है।
दअरसल नासिक रोड स्पेशल ट्रेन को दोनों तरफ से यात्री नहीं मिल रहे हैं। छह मार्च को करंट बुकिंग में नासिक रोड से 1504 सीट खाली बताई जा रही है। ट्रेन के फ्लॉप होने पर रेलवे भी पसोपेश में है। अब नौ मार्च को ट्रेन को नासिक रोड से चलाया जाना है। अब देखते हैं कि आगे की तिथि के लिए बुकिंग लाइन खोली जाती है या फिर रेलवे ट्रेन को आगे चलाने पर पुनर्विचार करता है, जिसकी संभावना अधिक नजर आ रही है। धनबाद डिविजन ने नासिक रोड की जगह दिल्ली, पुणे या मुंबई की ट्रेन मांगी थी, जिसे रेलवे बोर्ड ने नजर अंदाज कर दिया।
----
गया व पटना से दिल्ली की तीन-तीन स्पेशल
ईसीआर ने गया और पटना से तीन-तीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ईसीआर के अन्य रेलवे स्टेशन मुजफ्फरपुर, जयनगर, सहरसा और राजगीर से एक-एक तथा बरौनी से दिल्ली की दो होली स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। समस्तीपुर से मुंबई, जयनगर से सरहिंद और सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि धनबाद से एक भी होली स्पेशल नहीं चल रही है। गया से आनंद विहार के लिए एक स्पेशल ट्रेन को 22-22 फेरा चलाया जा रहा है। महज तीन-चार रेलवे स्टेशन पीछे से यानी स्पेशल ट्रेन को धनबाद से चलाया जाता तो धनबाद के यात्रियों को भी फायदा मिलता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।