Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Municipal Corporation Plans Cattle House for Stray Animals with BCCL s Help

आवारा जानवरों के कैटल हाउस के लिए बीसीसीएल की मदद लेगा निगम

धनबाद नगर निगम ने आवारा जानवरों की समस्या के समाधान के लिए बीसीसीएल से मदद मांगी है। डीसी के निर्देश पर निगम कैटल हाउस बनाने के लिए दो एकड़ जमीन की मांग कर रहा है। पिछले पांच वर्षों से यह योजना जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 22 Feb 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
आवारा जानवरों के कैटल हाउस के लिए बीसीसीएल की मदद लेगा निगम

धनबाद, प्रमुख संवाददाता सड़कों पर घूमते हुए आवारा जानवरों को रोकने का निगम के पास आज तक कोई इंतजाम नहीं हो पाया। नगर निगम अब इन जानवरों के लिए कैटल हाउस बनाने में बीसीसीएल की मदद लेगा। डीसी ने यह निर्देश नगर निगम को दिया है। डीसी के निर्देश पर निगम द्वारा बीसीसीएल सीएसआर फंड से राशि मांगी जाएगी।

शहर की हर सड़क पर बैठे आवारा पशुओं की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। नगर निगम ने कुछ दिन पहले इन पशुओं को पकड़ने के लिए एक निजी एजेंसी का चयन किया था, लेकिन इन्हें रखने के लिए जगह नहीं मिलने पर निगम ने इस अभियान को बंद कर दिया। इसके लिए योजनाएं कई बनीं लेकिन नगर निगम एक भी योजना को धरातल पर नहीं उतार पाया। शहर के रणधीर वर्मा चौक से लेकर बिग बाजार और आठ लेन सड़क पर सबसे अधिक जानवरों का डेरा रहता है। बाइक सवार इनसे टकरा कर अपनी जान गंवा रहे हैं। डीसी के निर्देश पर अब उम्मीद जगी है शायद योजना धरातल पर उतरे।

---------

नगर निगम ने जिला प्रशासन से मांगी है जमीन

नगर निगम ने कैटल हाउस बनाने के लिए दो एकड़ जमीन की मांगी है। जमीन मिलने के बाद ही इस योजना पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने इसके लिए बलियापुर में जमीन चिह्नित कर जिला प्रशासन से ट्रांसफर का अनुरोध किया है। जमीन के अभाव में यह योजना पिछले पांच वर्षों से लटकी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें