Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad MLA Raj Sinha Seeks Solutions for Local Issues with BCCL CMD

समस्या समाधान के लिए सीएमडी से मिले विधायक

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता से मुलाकात की और धनबाद विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान मांगा। उन्होंने सड़क निर्माण, जल और बिजली की व्यवस्था, और पार्क के सौंदर्यीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 18 Feb 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
समस्या समाधान के लिए सीएमडी से मिले विधायक

धनबाद, विशेष संवाददाता विधायक राज सिन्हा ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता से मुलाकात की। दोनों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक वार्ता में राज सिन्हा ने कार्मिक नगर में डीपीएस स्कूल जाने वाली मुख्य सड़क के निर्माण एवं मरम्मत कराने की मांग की। सीएमपीएफ गेट, केंद्रीय चिकित्सालय जगजीवन नगर भाया मानस मंदिर, सेंट्रल अस्पताल ओपीडी की ओर जाने वाली सड़क निर्माण का भी अनुरोध किया। सेंट्रल अस्पताल मुख्य द्वार तक सड़क निर्माण एवं मरम्मत कराने, अमृत पार्क में पानी-बिजली की व्यवस्था करने, घास, अनचाही झाड़ियों की कटिंग करने एवं इसके सौंदर्यीकरण करने की भी मांग की। विधायक ने जनहित के कार्य न होने से आम लोगों को होने वाली परेशानियों की जानकारी भी दी। विधायक ने बताया कि सीएमडी ने प्राथमिकता के साथ काम पूरा करने का आश्वासन दिया। वार्ता में बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक मुरली कृष्ण रमैया, सुरेंद्र भूषण, जीएम प्रशासन, बालमुकुंद राम भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें