पीजी में नामांकन लेने धनबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे छात्र
धनबाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों के बाद पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डॉ मृणाल गुप्ता ने हड्डी रोग विभाग में पीजी के लिए पहले छात्र के रूप में नामांकन कराया। इस साल कुल 9...
धनबाद प्रमुख संवाददाता। एमबीबीएस की 100 सीट के बाद अब धनबाद मेडिकल कॉलेज में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को हड्डी रोग विभाग (ऑर्थोपेडिक) में पीजी के लिए नामांकन लेने डॉ मृणाल गुप्ता नामक छात्रा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस मेडिकल कॉलेज में पीजी में नामांकन के लिए आने वाले ये पहले छात्र हैं। डीआर मृणाल इसी मेडिकल कॉलेज के 2017 बैच के छात्र थे। इनके नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) से धनबाद मेडिकल कॉलेज को इस साल दो विषय में पीजी के लिए कुल 9 सीट पर नामांकन की अनुमति दी है। इसमें 6 सीट मेडिसिन विभाग का और दो सीट हड्डी रोग विभाग का है। ऑल इंडिया कोटे से पहले राउंड के नामांकन के लिए यहां एक भी छात्र नहीं आए थे। अब स्टेट कोटे से पीजी में नामांकन शुरू हुआ है। इसमें हड्डी रोग में नामांकन के लिए आने वाले डॉ मृणाल पहले छात्र हैं। अधिकारियों की माने तो स्टेट कोटे के पहले राउंड के बाद ऑल इंडिया कोट के दूसरे राउंड में नामांकन की शुरुआत होगी। पीजी की सभी 100 सीटें भरने की उम्मीद जताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।