Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Medical College Launches Cancer Surgery Services for Patients

धनबाद मेडिकल कॉलेज में कैंसर की सर्जरी शुरू

धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर की सर्जरी की शुरुआत हो चुकी है। डॉ अली एजेड अनवर ने ओवरी के कैंसर की सफल सर्जरी की। आर्थिक कठिनाइयों के कारण जो मरीज निजी अस्पतालों में नहीं जा पा रहे थे, उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 22 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद मेडिकल कॉलेज में कैंसर की सर्जरी शुरू

धनबाद, अमित रंजन कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर की सर्जरी शुरू हो चुकी है। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए आए ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ अली एजेड अनवर ने यह शुरुआत की है। एक मरीज की ओवरी के कैंसर की सफल सर्जरी हो चुकी है। एक अन्य मरीज की सर्जरी होने वाली है। पाइपलाइन में कई और सर्जरी है। इस मेडिकल कॉलेज में कैंसर की सर्जरी होने से उन मरीजों को काफी राहत मिलेगी, जो आर्थिक किल्लत के कारण अपना इलाज कराने निजी अस्पतालों या दूसरे शहरों में नहीं जा पा रहे थे।

बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर के इलाज की व्यवस्था नहीं थी। यहां सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है। इसमें ऑन्कोलॉजी विभाग भी है। इसके लिए ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ अली एजेड अनवर को यहां पदस्थापित किया गया है। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत में अभी कुछ अड़चनें हैं। तब तक डॉ अली धनबाद मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहीं इन्होंने कैंसर सर्जरी शुरू की है। एक महिला के ओवरी के कैंसर की सफल सर्जरी हो चुकी है। एक सर्जरी शुक्रवार और होनी थी। मरीज की प्री एनेस्थीसिया जांच में कुछ गड़बड़ी होने के कारण सर्जरी टालनी पड़ी। सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी गिंदोरिया के अनुसार एनेस्थीसिया से अनापत्ति मिलने के बाद दूसरे कैंसर पीड़ित मरीज की भी सर्जरी की जाएगी।

कीमोथेरेपी की भी व्यवस्था

सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी गिंदोरिया के अनुसार कैंसर की जांच और सर्जरी के साथ यहां की कीमोथेरेपी की भी व्यवस्था की गई है। सर्जरी के बाद जिन मरीजों को कीमोथेरेपी की जरूरत होगी, उन्हें यहां दी जाएगी। हालांकि रेडिएशन की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है। इसके लिए मरीज को रेफर करना पड़ेगा।

पुराने ओटी में हो रही सर्जरी

डॉक्टरों के अनुसार अभी ऑन्कोलॉजी सर्जरी के लिए अलग ऑपरेशन थिएटर (ओटी) की व्यवस्था नहीं हो पाई है। कुछ उपकरणों की भी कमी है। मेडिकल कॉलेज के ओटी में ही कैंसर के मरीजों की सर्जरी की जा रही है। आनेवाले दिनों में इसकी अलग व्यवस्था की जाएगी। जरूरत के अनुसार संसाधन की भी व्यवस्था होगी।

सुपर स्पेशियलिटी शुरू होने से मिलेगी राहत

अधिकारियों के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शुरू होने के बाद कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज में सुविधा होगी। इसके लिए 167 करोड़ रुपये की लागत से 200 बेड का अस्पताल बनकर तैयार है। 160 जनरल और 40 आइसीयू बेड वाले इस हॉस्पिटल में आठ विभाग ऑन्कोलॉजी (कैंसर), कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (मेडिकल), गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (सर्जिकल), न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी और प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी चलेगा। इसके लिए अलग-अलग आठ मॉड्यूलर ओटी सारे संसाधन के साथ तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें