पीजी ब्लॉक ओपीडी के मरीजों के लिए खुलेगा अलग दवाखाना
धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी ब्लॉक में मरीजों के लिए नया दवाखाना शुरू होने जा रहा है। इससे मरीजों को इलाज के बाद दवा लेने के लिए ओपीडी मुख्य भवन में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दवाखाना भूतल पर...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी ब्लॉक स्थित ओपीडी में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर। उन्हें इलाज के बाद दवा के लिए दोबारा ओपीडी मुख्य भवन में जाने और वहां कतार में धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रबंधन पीजी ब्लॉक में नया दवाखाना (डिस्पेंसरी) शुरू करने वाला है। अधीक्षक के स्तर से इसका आदेश जारी हो चुका है। कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। अधिकारियों की मानें तो दो-चार दिनों में यह दवाखाना शुरू हो जाएगा। मरीज यहीं से दवा लेकर घर जा सकेंगे।
बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी ब्लॉक में पांच विभाग नेत्र रोग, दंत रोग, चर्म रोग, मनोचिकित्सा और कैंसर रोग का ओपीडी चलता है। यहां इलाज के लिए मरीज पहले ओपीडी मुख्य भवन में आते हैं। वहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर्ची बनवाते हैं। इसके बाद पीजी कैंपस में जाकर इलाज करवाते हैं। इसके बाद नि:शुल्क दवा के लिए दोबारा उन्हें पीजी ब्लॉक से ओपीडी मुख्य भवन में जाना पड़ता है। वहां जाकर दवा लेते हैं। तब घर जा पाते हैं। इस प्रक्रिया में मरीजों को काफी परेशानी होती है। मरीजों की इस समस्या के समाधान के लिए प्रबंधन ने पीजी ब्लॉक में दवाखाना खोलने का निर्णय लिया है। इस दवाखाना के खुलने के बाद मरीजों को इलाज के बाद दवा लेने के लिए वापस मुख्य ओपीडी भवन में नहीं आना पड़ेगा। अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया की ओर से जारी आदेश में डिस्पेंसरी इंचार्ज फार्मासिस्ट रवि राज को वहां जल्द दवाखाना शुरू करने का निर्देश दिया गया है। फार्मासिस्ट पप्पू, निरंजन गुप्ता और राकेश कुमार को पीजी ब्लॉक दवाखाना में दवा वितरण के लिए नामित भी कर दिया गया है।
भूतल पर चलेगा दवाखाना
पीजी ब्लॉक के भूतल पर दवाखाना का संचालन किया जाएगा। इसके लिए भूतल का 19 नंबर कमरा आवंटित किया गया है। अधिकारियों की मानें तो इस कमरे में जल्द दवाखाना शुरू कर दिया जाएगा। यहां से मरीज निशुल्क दवा ले पाएंगे।
लगभग 500 मरीज जाते हैं पीजी ब्लॉक
पीजी ब्लॉक में संचालित पांच विभागों के ओपीडी में हर दिन लगभग 500 मरीज इलाज के लिए जाते हैं। यहां चर्म रोग, नेत्र रोग और दंत रोग विभाग में मरीजों की लंबी-लंबी कतार लगी रहती है। इसके अलावा अन्य विभागों में भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।
लंबी कतार से मिलेगी मुक्ति
पीजी ब्लॉक में दवाखाना खुलने का लाभ यहां आनेवाले मरीजों के साथ साथ ओपीडी मुख्य भवन के मरीजों को भी मिलेगा। यहां के मरीजों को दवा के लिए मुख्य भवन में नहीं जाना पड़ेगा। वहीं मुख्य भवन के मरीजों को लंबी कतार से मुक्ति मिलेगी।
रजिस्ट्रेशन भी शुरू करने की तैयारी
पीजी ब्लॉक ओपीडी के लिए वहीं रजिस्ट्रेशन शुरू करने की भी तैयारी चल रही है। इसके लिए वहां आधारभूत संरचना तैयार कर लिया गया है। कंप्यूटर, कर्मी, इंटरनेट आदि की व्यवस्था की जानी है। इससे मेल मुख्य भवन में रजिस्ट्रेशन की भीड़ में भी कमी आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।