राहत : पीजी ब्लॉक में ओपीडी रजिस्ट्रेशन और दवाखाना शुरू
धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने पीजी ब्लॉक में अलग ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवाखाना शुरू किया है। इससे मरीजों को मुख्य ओपीडी भवन की भीड़ से राहत मिलेगी। हर दिन लगभग 500 मरीजों का रजिस्ट्रेशन होगा,...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी ब्लॉक स्थित ओपीडी में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों के लिए अच्छी खबर। अस्पताल प्रबंधन ने बुधवार को यहां अलग ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवाखाना (डिस्पेंसरी) शुरू कर दिया है। यह खुलने से अब मरीजों को ओपीडी रजिस्ट्रेशन और दवा के लिए मुख्य ओपीडी भवन की भीड़ के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। डॉक्टर और कर्मचारियों के बायोमीट्रिक अटेंडेंस के लिए भी काउंटर शुरू कर दिया गया। बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी ब्लॉक में पांच विभाग नेत्र रोग, दंत रोग, चर्म रोग, मनोचिकित्सा और कैंसर रोग की ओपीडी चल रही है। यहां मरीजों को पहले ओपीडी मुख्य भवन जानकार रजिस्ट्रेशन पर्ची बनानी पड़ती थी। इसके बाद यहां इलाज कराना होता था। इलाज के बाद दोबारा उन्हें ओपीडी मुख्य भवन में जाकर दवा लेनी पड़ती थी, जिसमें मरीजों को परेशानी होती थी। अस्पताल प्रबंधन ने यहां रजिस्ट्रेशन के लिए दो काउंटर शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा दवाखाना भी शुरू कर दिया गया है।
ओपीडी मुख्य भवन के मरीजों को लाभ: पीजी ब्लॉक ओपीडी में रजिस्ट्रेशन और दवाखाना का लाभ ओपीडी के मुख्य भवन में आने वाले मरीजों को मिलेगा। वहां मरीजों की भीड़ कम होगी। हर दिन लगभग 500 मरीज का रजिस्ट्रेशन पीजी ब्लॉक में हो जाएगा। दवाखाना में भी कम मरीज पहुंचेंगे और उन्हें आसानी से दवा मिल पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।