मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा ने की गौ सेवा
धनबाद मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा और धनबाद शाखा ने बस्ताकोला गौशाला में गौ सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में गौवंशों को गुड़, चोकर और हरे घास का प्रावधान किया गया और गर्मी के...

धनबाद मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा और धनबाद शाखा की ओर से बस्ताकोला गौशाला में गौ सेवा का कार्यक्रम किया गया। जिसमें गौवंशों को गुड़, चोकर और हरे घास की व्यवस्था की गई। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए रास्तों में मवेशियों के लिए 30 नाद लगवाए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष मेघा शर्मा, सचिव ईशा अग्रवाल, संरक्षक सदस्य सीमा सुल्तानिया, रेखा राही, पूर्व अध्यक्ष सुनीता जिंदल,मधु अग्रवाल, इस कार्यक्रम की संयोजिका सविता सिंघल, शाखा सदस्य रितू अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सीमा रिटोलिया, धनबाद शाखा अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव दीपक शाह उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।