Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad-LTT AC Summer Special Train Launching on April 8th

धनबाद-मुंबई स्पेशल आज से होगी रवाना, पर्याप्त सीटें खाली

धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) के लिए एसी समर स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल से शुरू होगी। सभी श्रेणियों में सीटें खाली हैं, जबकि हावड़ा-मुंबई मेल में कोई सीट नहीं है। ट्रेन हर मंगलवार रात 11 बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 8 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद-मुंबई स्पेशल आज से होगी रवाना, पर्याप्त सीटें खाली

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) एसी समर स्पेशल आठ अप्रैल से पटरी पर उतरेगी। अप यानी धनबाद से एलटीटी जाने के लिए आठ अप्रैल को सभी श्रेणियों में पर्याप्त सीटें खाली हैं। धनबाद रेल मंडल लगातार यात्रियों से इस ट्रेन में बुकिंग के लिए अपील कर रहा है। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-मुंबई मेल में आठ, नौ और 10 अप्रैल की यात्रा के लिए नोरूम की स्थिति है, वहीं धनबाद से खुलने वाली स्पेशल में थर्ड एसी कौन पूछे थर्ड इकोनॉमी और सेकंड एसी में भी सीटें खाली हैं।

धनबाद डीआरएम के एक्स से सोमवार की सुबह धनबाद-एलटीटी स्पेशल में खाली सीटों का ब्योरा साझा किया गया। ब्योरे के अनुसार वापसी में एलटीटी-धनबाद स्पेशल के प्रति यात्रियों का संतोषजनक रुझान दिख रहा है, जबकि धनबाद से एलटीटी की ओर जाने वाली स्पेशल में एक भी दिन किसी भी श्रेणी में सीट फुल नहीं हुई है। ईद के बाद ट्रेन में भीड़ बढ़ने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन यात्रा तिथि के एक दिन पहले भी ट्रेन में अपेक्षित बुकिंग नहीं हो पाई है। आठ अप्रैल की यात्रा के लिए थर्ड इकोनॉमी में 402, थर्ड एसी में 75 और सेकंड एसी में 174 सीट खाली है। जबकि 10 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली फर्स्ट ट्रिप में तीनों श्रेणियों की सभी सीट बुक हो चुकी हैं।

03379 धनबाद-एलटीटी एसी स्पेशल आठ अप्रैल से 24 जून तक हर मंगलवार को धनबाद से रात 11 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कतरास रात 11.27 बजे, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, बरकाकाना, पतरातू, लातेहार, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, इटारसी, भुसावल सहित रास्ते में सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार की दोपहर 2.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में 03379 एलटीटी-धनबाद एसी स्पेशल 10 अप्रैल से 26 जून के बीच हर गुरुवार को एलटीटी से शाम पांच बजे खुलेगी। ट्रेन शनिवार की सुबह आठ बजे धनबाद पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें