लायंस क्लब ऑफ सवेरा धनबाद की ओर से वस्त्र वितरण
धनबाद लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा ने बुधवार को गोविंदपुर के पथुरिया पंचायत के बरमसिया गांव में जरूरतमंदों के बीच कपड़े वितरित किए। बच्चों, बड़े, वृद्ध और महिलाओं के लिए कपड़े उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम...
धनबाद लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा की ओर से बुधवार को जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। क्लब की टीम गोविंदपुर के पथुरिया पंचायत के बरमसिया गांव पहुंची। वहां के आदिवासियों के बीच कपड़ों का वितरण किया। ग्रामीणों ने बड़े ही सलीके व शांतिपूर्ण ढंग से और जरूरत के हिसाब से कपड़े लिए। लायंस क्लब धनबाद सवेरा ने बच्चे, बड़े, वृद्ध व महिला सभी वर्ग के लोगों के लिए कपड़े बांटे। सामान्य कपड़ों के साथ-साथ ऊनी कपडों की भी व्यवस्था थी। कार्यक्रम सफल बनाने में सवेरा के चार्टर्ड प्रेसीडेंट सागर दत्त शर्मा व अनिता शर्मा, प्रमोद रिटोलिया, नंद किशोर बगड़िया, दिनेश व शशि पुरी की भूमिका अहम रही। गोविंदपुर के डॉ आरके शर्मा ने स्थान चिह्नित करने में मुख्य भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।