राज्य कराटे चैंपियनशिप में धनबाद को एक स्वर्ण समेत दस पदक
धनबाद की 12 सदस्यीय कराटे टीम ने झारखंड राज्य सब जूनियर, कैडेट तथा जूनियर कराटे चैंपियनशिप में 10 पदक जीते, जिसमें एक स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। सौरभ रवानी ने 60 किलो भार वर्ग की...

धनबाद रांची में आयोजित झारखंड राज्य सब जूनियर, कैडेट तथा जूनियर कराटे चैंपियनशिप में धनबाद का प्रतिनिधित्व करने वाली 12 सदस्यीय टीम के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित कुल 10 पदक अपने नाम किए। जिले के तरफ से खेलते हुए सौरभ रवानी ने 60 किलो भार वर्ग की कुमिते स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जताया। पदक जीतने वाले खिलाडियों में मीमांसा सिंह, रिद्धि प्रिया, आशना पटवारी, आरोही सिंह पटोदिया एवं प्रिंस राज को रजत पदक। अमन कुमार, प्रतीक पीयूष को कांस्य, वत्सल को काता एवं कुमिते दोनों स्पर्धाओं में कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
टीम के सभी खिलाडियों को धनबाद जिला कराटे संघ के चेयरमैन सुनील सिंह, अध्यक्ष रंजीत केशरी, वरीय उपाध्यक्ष रेजा इस्तयाक, सचिव राजेश सिंह ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।