प्रिंस के भाई बंटी और गोडविन को जेल के सेल में किया गया बंद
धनबाद जेल में कुख्यात प्रिंस खान के भाई बंटी और गोडविन खान को जेल प्रशासन ने मोबाइल मिलने के बाद अलग-अलग सेल में बंद कर दिया है। छापेमारी में उनके वार्ड के टॉयलेट से तीन मोबाइल बरामद हुए थे। अब इन...

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद जेल में बंद वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के भाई बंटी खान और गोडविन खान को जेल के अंदर सेल पैक कर दिया गया है। दोनों को अलग-अलग सेल में डाला गया है। दोनों से मिलने की अनुमति किसी भी बंदी को नहीं है। धनबाद जेल में हुई छापेमारी में दोनों भाइयों के वार्ड के टॉयलेट से तीन मोबाइल मिलने के बाद जेल प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
धनबाद जेल में छापेमारी के दौरान बरामद किए गए मोबाइल के मामले में मंगलवार को धनबाद थाना की पुलिस के आवेदन पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला के कोर्ट में बंटी खान और गोडविन खान के अलावा गैंग्स के गुर्गे अफजल अंसारी, इमाम अंसारी और मोजबीन हुसैन उर्फ हीरा ड्राइवर को केस में रिमांड किया गया। अब पांचों को जेल से निकलने के लिए इस केस में भी जमानत करानी होगी। जेल से जब्त तीनों मोबाइल की जांच में पुलिस को दोनों भाइयों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।