Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Jail Inmates Complain of Mosquito Bites and Poor Food Quality

जेल में बंदी मच्छर के डंक से हैं परेशान, जज से की शिकायत

धनबाद मंडल कारा के बंदियों ने मच्छरों के काटने और भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने जेल प्रबंधन को फोगिंग मशीन खरीदने और पानी की किल्लत दूर करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 30 March 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
जेल में बंदी मच्छर के डंक से हैं परेशान, जज से की शिकायत

धनबाद, प्रतिनिधि मच्छरों के डंक से धनबाद मंडल कारा के बंदी त्राहिमाम कर रहे हैं। शनिवार को धनबाद जेल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी से बंदियों ने जेल में मच्छर काटने की शिकायत की। बंदियों ने बताया कि जेल के अंदर मच्छर काटने से उनकी नींद उड़ी हुई हैं। वार्ड में मच्छर ना घुसे इसलिए खिड़की पर पर्दा लगाना पड़ता है।

बंदियों ने जेल में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया। साथ ही पानी की किल्लत की भी शिकायत की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने तत्काल जेल प्रबंधन को दो फोगिंग मशीन खरीद कर जेल के अंदर फोगिंग कराने तथा वार्ड के खिड़कियों में मछरदानी लगाने तथा जेल के अंदर डीप बोरिंग कर पानी की किल्लत दूर करने का निर्देश दिया।

झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला वन सत्र न्यायाधीश ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ जेल का निरीक्षण किया। उनके साथ सीजेएम आरती माला, डालसा सचिव राकेश रोशन, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह के अलावा जिला डिफेंस काउंसिल के सदस्य शामिल थे।

सचिव राकेश रोशन ने बताया कि जेल निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर गंदगी पाई गई। जिला जज ने जेल प्रबंधन को साफ-सफाई दुरुस्त करने तथा खुले स्थानों पर जंगल झाड़ी को हटाकर बगीचा बनाने का निर्देश दिया। जेल के अंदर चार ऐसे बंदी मिले जो जमानतदार के अभाव में जेल से नहीं निकल पा रहे हैं। दो अप्रैल को कोर्ट खुलने पर दोनों के जमानत आदेश में सुधार कर जेल से बाहर निकालने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें