Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Grand Annual Celebration of Kidz Care Play School at Coal Nagar

पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी भी जरूरीः माधवी मिश्रा

धनबाद में कोयला नगर सामुदायिक भवन में किड्ज केयर प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में डीसी माधवी मिश्रा और अन्य अतिथियों ने भाग लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 25 Feb 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी भी जरूरीः माधवी मिश्रा

धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला नगर सामुदायिक भवन में सोमवार को किड्ज केयर प्ले स्कूल, कुसुम विहार का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर धनबाद डीसी माधवी मिश्रा, डीएवी कोयला नगर के प्रिंसिपल एनएन श्रीवास्तवा, डीएवी कोयला नगर सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के इंद्रनाथ सिन्हा, वाइस प्रिंसिपल कृष्णा और अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

डीसी ने कहा कि बच्चों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोह लिया है। बच्चों ने सार्थक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी में भी बच्चों को भाग लेना चाहिए। इससे मनोबल बढ़ता है। उन्होंने स्कूल की संचालिका रिया सिंह की भी प्रशंसा की। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए अन्य कार्यक्रम आयोजित करते रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता की ओर से स्कूली बच्चों के लिए उपहार भेजा गया था। बच्चों को उपहार, सर्टिफिकेट और मोमेंटो दिए गए। बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल की संचालिका रिया सिंह, मनप्रीत कौर, प्रियंका, वंदना, स्वेता, रानी सिंहा, श्रीजा, खुशबू, जावेद खान समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें