Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Energy Friends File Complaint Against Supervisors for Abuse and Assault

बिजली बिल बनानेवाली एजेंसी के सुपरवाइजर पर थाना में शिकायत

धनबाद में ऊर्जा मित्र कपिल दास ने हीरापुर सब डिवीजन के सुपरवाइजर श्याम शेखर सिंह और रणधीर पांडेय पर जातिसूचक अपशब्द बोलने और मारपीट का आरोप लगाया। कपिल दास ने कहा कि पूर्व एजेंसी ने बकाया मानदेय का...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 25 Feb 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
बिजली बिल बनानेवाली एजेंसी के सुपरवाइजर पर थाना में शिकायत

धनबाद,संवाददाता धनबाद में बिजली बिल बनाने वाली एजेंसी के हीरापुर सब डिवीजन के सुपरवाइजर श्याम शेखर सिंह व रणधीर पांडेय सहित अन्य लोगों पर ऊर्जा मित्र कपिल दास ने जातिसूचक अपशब्द बोलने, मारपीट और गाली गलौज करने की शिकायत धनबाद थाना में दर्ज करायी है।

शिकायत में कपिल दास ने कहा कि पूर्व की एजेंसी ईएमडी बकाया मानदेय का भुगतान किए बिना ही चली गई। बकाया राशि कैसे मिलेगी, इसको लेकर दर्जनों ऊर्जा मित्रों के साथ वह सोमवार को गोल्फ ग्राउंड में बैठक कर रहे थे। इसी बीच हीरापुर सब डिवीजन के सुपरवाइजर श्याम शेखर सिंह के साथ रंधीर पांडेय सहित अन्य लोग आएं। बिना कुछ बोले श्याम शेखर सिंह बैठक कर रहे सभी ऊर्जा मित्रों गाली-गलौज करते हुए बैठक स्थल पहुंचे। अमिताभ तिवारी के साथ मारपीट करने लगा। बगल में खड़ी स्कूटी को गिरा दिया। जब मैं बीच-बचाव करने गया तो श्याम शेखर सिंह और रंधीर पांडेय ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे अपमानित किया। मेरे शोर मचाने पर अन्य ऊर्जा मित्र के आते ही सभी आरोपी भाग गए। मारपीट व गाली-गलौज करने का साक्ष्य के रूप में मोबाइल में वीडियो भी बनाया गया है, जिसे देखने पर प्रमाण सामने आएगा। कपिल दास ने कहा कि एजेंसी बिजली बिल बनाने के एवज में जो राशि दे रही है, वह समय पर आजतक नहीं मिली। नई एजेंसी पिजन भी काम कराकर समय पर बिल भुगतान नहीं कर रही है। तीन महीने के बाद किसी के खाते में एक हजार और किसी के खाते में सात सौ रुपए आया है जबकि जिनके खाते में यह राशि गयी है, वैसे ऊर्जा मित्रों का बिल भी अच्छा-खासा बनाए है। एजेंसी राशि किस रूप में काट कर खाते में भेज रही है, इसे देखने के लिए अधिकारी भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें